बिना रोक टोक चल रहा है हरे पेड़ों पर आरा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 34 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। पुलिस व वन विभाग से साठगांठ कर लकड़ी ठेकेदार रात दिन हरे पेड़ काट रहे हैं। वहीं, जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए हैं। सरकार पर्यावरण को लेकर जितना संजीदा है। उतना ही लकड़ी ठेकेदार हरियाली को नष्ट करने पर आमादा हैं। राजद्दानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर गांव स्थित किसान पथ के समीप बगैर परमिट हरे-भरे आम व कटहल, शीशम, सेरसा के पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। इलाकाई लोगों का कहना है कि वन विभाग व पुलिसिया गठजोड़ के दम पर क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की बली चढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद पुलिस व वन विभाग लकड़ी माफियाओं को सूचना दे देती है जिसके चलते लकड़ी माफिया भागने में सफल हो जाते हैं। वही जब स्थानीय लोग वन विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत करते हैं तब क्षेत्रीय वन विभाग हरकत में आकर दो से तीन पेड़ों का जुर्माना काटकर मामला रफा-दफा कर देते हैं। लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई ना होने के चलते उनके हौसले बुलंद हैं।
आम की बागों से काटकर बेची जाती है लकड़ियां
बिजनौर थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत के चलते लकड़ी का अवैध कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है। नटकुर गांव में दिनदहाड़े लकड़ी माफियाओं ने आम व शीशम, सेरसा समेत करीब दो दर्जन से पेड़ों को धाराशाई कर दिया गया है।
इन क्षेत्रों में होती है लकड़ी की अवैध कटान-
बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर, मुल्लाही खेड़ा, चन्द्रावल, बिजनौर कास्बा एवं रहीमाबाद, भक्ति खेड़ा समेत आदि गांवों में अवैध ढंग से प्रतिबंधित पेड़ काटे जाते हैं। वही सूत्रों की माने तो वन विभाग के अधिकारी कुछ लकड़ी बरामद कर अपनी पीठ अधिकारियों से थपथपा लेते हैं।

Next Post

‘आपदा जोखिम निवारण कार्यक्रम’ के तहत लखनऊ की 60 फीट रोड स्थित स्लम में सेफ्टी मैपिंग

(शकील […]
👉