मैं कारगिल युद्व का प्रत्यक्ष दर्शी हूं, अपने कई साथियों को खोया है – सूबेदार पवन सिंहशहीदों की याद में आयोजित हुआ श्रद्वांजलि और काव्यांजलि समारोह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 34 Second

(राममिलन शर्मा) सरेनी, रायबरेली। बीते दिन पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया गया और शहीदों को नमन किया गया। इसी क्रम में सरेनी क्षेत्र के पंडित का पुरवा स्थित जगन्नाथ मीरा गेस्ट हाॅउस में जय हिंद सेना के संस्थापक सूबेदार पवन सिंह के नेतृत्व में कारगिल के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि एवं काव्यांजलि समारोह आ योजित किया गया। जिसमें सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन में डाॅ0 विनय भदौरिया, अवध किशोर त्रि पाठी सौमित्र, डाॅ. शैलेश प्रताप सिंह, सुनील सरगम, शिवतोष संघर्षी ने कविता पाठ के माध्यम से शहीदों को याद किया और नमन किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि वाई पी सिंह ने किया। आये हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन सूबेदार पवन सिंह ने किया।
इस मौके पर कैप्टन अवधेश सिंह, सूबेदार विजय सिंह, हवालदार विनीत त्रिपाठी, महिला प्रभारी कुमकुम सिंह, गुड्डी सिंह और प्रीती साहित कई सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 29 JULY 2024

CLICK […]
👉