बाजारों में दिखी रौनक आज मनाया जाएगा करवा चैथ का त्यौहार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 29 Second

(अनुराग सोनी) महराज गंज रायबरेली बाजारों में देखी गई रौनक कल मनाया जाएगा करवा चैथ का त्यौहार। सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए कल करवा चैथ का निर्जला व्रत रखेंगी। पति पत्नी के बीच इस त्यौहार से जहां प्रेम और सौहार्द बढ़ता है वही भारत देश में या त्यौहार बहुत ही द्दूमधाम से मनाया जाता है करवा चैथ के 1 दिन पहले बाजारों में खूब रौनक दिखी जहां महिलाएं खरीदारी करते हुए देखी गई। दुकानदारों ने भी बताया करवा चैथ का त्यौहार होने की वजह से हम लोगों की बिक्री अच्छी खासी हो रही है महिलाओं ने जहां साड़ियों की दुकान एवं मिठाइयों की दुकान सहित अन्य दुकानों पर जम कर खरीदारी की तो वही व्यापारियों ने बताया काफी दिनों बाद हम लोगों का सामान काफी संख्या में बिक्री हो रहा है जिससे हम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। करवा चैथ होने की वजह से साड़ी दुकानदार एवं मिष्ठान की दुकानों सहित जनरल स्टोरों पर जमकर भीड़ देखी गई ।

Next Post

दुर्गा माता मंदिर परिसर का होगा विकास व सुंदरीकरण

(अभय […]
👉