(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्कोटिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि यहां की स्थिति अच्छी नही है, कार्य प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने गलत तरीके से चलाये जा रहे मेडिकल स्टोर, दवाईयों को बन्द कराने व इसके दुरूपयोग पर रोकथाम के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने का अभियान चलाया जाये। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में शराब, पान मसाला, गुटखा आदि की दुकान यदि मिल जाये तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक के अन्तर्गत आने वाले सभी सेकेन्ड्री स्कूल के आस-पास इस तरह के मादक पदार्थों के बिक्री पर नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों का डेटा निकाला जाये, जिनकी बिक्री न के बराबर हो, फिर भी दुकानें खुली हुयी हैं व चल रही हैं, ऐसी संदिग्ध दुकानों को चिन्हित किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि पर जो बच्चे नशा कर रहे हैं, ऐसे बच्चों को चिन्हित कर बचाया जाये। जिन बच्चों को थिनर के माध्यम से नशा कराया जा रहा है उनको चिन्हित कर रोकथाम के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने कहा कि ड्रग्स पर रोक लगाया जाना मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है इसमें हम सबको एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। भांग की दुकानों को पूरी तरह बन्द कर दिया जाये। नशे की लत को खत्म करने व इस पर रोक लगाये जाने हेतु हम लोगों को कड़ा होमवर्क करना होगा ताकि इस बुराई को फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर इसकी रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि हमें यह नजर रखने की आवश्यकता है कि अगर कोई बच्चा अत्यधिक सिगरेट पी रहा है तो हो सकता है वह बच्चा ड्रग्स का भी सेवन करता हो तो ऐसे बच्चों के अभिभावकों से उसकी रोजमर्रा के क्रियाकलापों की जानकारी कर उसकी रोकथाम किये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जायें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बरसात की तैयारियों के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा बैठक करते हुये संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में बरसात से पहले अच्छी तरीके से हम सबको होमवर्क कर लेने की आवश्यकता है ताकि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि कौन से मोहल्ले में ज्यादा जलभराव होता है, की जानकारी कर उसकी अच्छी निकासी की उचित व्यवस्था करते हुये इस आने वाली समस्या से निपटने के लिये पहले से ही उपाय कर लिये जायें। उन्होंने राजा टोडरमल के गेट के आस- पास सफाई के निर्देश संबंधित को देते हुये कहा कि वहां पर किसी प्रकार की गन्दगी उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने स्ट्रीट लाईट की स्थिति की जानकारी करते हुये कहा कि जहां-जहां स्ट्रीट लाईट नहीं लगी हैं वहां स्ट्रीट लाईट लगाते हुये, मरम्मत योग्य स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र करवा लिया जाये। बरसात से पहले मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग कराने हेतु भी संबंधित को निर्देश दिये। स्वच्छता सर्वे संबंधी की जा रही तैयारियों को लेकर कहा कि सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग करते हुये सिन्टेक्स की टंकी में कम्पोस्टिंग का कार्य कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हेतु अपने-अपने वार्ड में पहले से कर रहे प्राइवेट व्यक्ति को साफ-सफाई के कार्य हेतु आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के स्थान पर रखते हुये उनसे कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि गन्दें पड़े तालाबों को चिन्हित करते हुये युद्धस्तर पर उनमें साफ-सफाई का कार्य कराया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि महमूदाबाद में संकटा देवी मंदिर के पास स्थित तालाब के आस-पास लोगों के टहलनें के लिये ट्रैक बनवा उसमें समुचित लाईट की व्यवस्था कराते हुये उसका सौन्दर्यीकरण किया जाये। उन्होंने बस अड्डे के आस-पास समुचित कूड़ेदान की व्यवस्था के भी निर्देश संबंधित को दिये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित सभी अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में नारकोटेस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई समीक्षा बैठक
Read Time6 Minute, 26 Second