(मनोज मौर्य) गदागंज रायबरेली। नवरात्रि आते ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष 26 सितम्बर को नवरात्रि का शुभारंभ हुआ वहीं 4 अक्टूबर तक माता रानी के भक्तों ने नवरात्रि मनाईं नवदिन की नवरात्रि मे भक्तों ने भाव विभोर होकर पूजा पाठ किया और घर-घर गूंजे मां के जयकारे। गांव-गांव में मां दुर्गा के भक्तों द्वारा मां अम्बे जगदम्बे की मूर्ति स्थापित कर खूब प्रेम भाव से भाव विभोर होकर लगाएं गए जयकारे और सुबह शाम आरती व प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड दीनशाह गौरा के अलीपुर चकराई में भक्तों ने मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर नवरात्रि में मां दुर्गा के इन दिनों में पूजा पाठ व आरती कर जगराते मनाएं गए भक्तों द्वारा ढोल नगाड़ों से देवी गीत गाते हुए नव दुर्गा पूजा समारोह एवं रामलीला कमेटी गदागंज के अध्यक्ष अनिल कुमार सविता, श्याम सेठ, शिवसागर अग्रहरी, गिरद्दारी साहू, किशोर साहू, अवधेश जायसवाल, गदागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह रज्जन सिंह आदि भक्तों के सहयोग से निरंतर नव दिन बच्चों द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया गया जिसमें राम- निलेश गुप्ता, लक्ष्मण- सुकेश मौर्य, सीता- मोहित, हनुमान- अभिषेक, रावण- जगमोहन, विभीषण- लखन, कुंभकरण- छंगा लाल, सूपनखा- पंकज बाली, हिमांशु आदि के द्वारा किरदार किया गया जिनके साथ अनेकों कलाकारों ने अलग-अलग किरदार निभाए और दूरदराज से आए हुए भक्तों ने माता रानी के दरबार में रामलीला का आनंद उठाया और उन नन्हे मुन्ने कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भक्ति में लीन होकर हर भक्त झूम उठा और माता की जय कारों के साथ आनंद उठाएं विजयादशमी दशहरा को स्थापित मूर्तियो को मां दुर्गा के भक्तों व कमेटी के कार्यकर्ता संदीप कुमार साहू, मुकेश जयसवाल, संजय साहू आदि सभी कार्यकर्ताओं व भक्तों के द्वारा मां गंगा में बड़े धूमधाम से माता रानी को विसर्जित किया गया।
धूमधाम से किया गया दुर्गा पूजा व रामलीला का आयोजन
Read Time2 Minute, 57 Second