(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देश पर ज्वाइन मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन ने तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंद्दित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को से कहा कि तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कि आमजन की समस्याओं को अनदेखा न करें।
ज्वाइन मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें। तहसील लालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 160 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके उप जिलाधिकारी लालगंज व तहसीलदार, सीओ लालगंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एडी आईओ इंजेश सिंह सहित आदि जिला स्तरीय अद्दि- कारीगण उपस्थित रहें।
तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
Read Time1 Minute, 45 Second