(शकील अहमद)
सरोजनीनगर। कोरोना लाकडाउन के बाद जहां चारो तरफ बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा है वही उत्तर प्रदेश योगी सरकार के लिए बढ़ती जनसंख्या के अनुसार बढ़ती बेरोजगारी सिर दर्द सी हो गई गई।
बेरोजगारी को कम करने के लिए जी20 द ग्रुप आफ ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन फरवरी में करने जा रही है। जिसमें देश विदेश के इन्वेस्टर निवेश कर रोजगार देने और आर्थिक स्थिति सही करने का काम करेंगी। क्षेत्र में कई समाजसेवी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े व लघु उद्योग को स्थापित करने में सहयोग कर रही है। ऐसे कई लघु उद्योग जगह-जगह आये दिन स्थापित कर स्वरोजगार बड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही एक लघु उधोग वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह चैहान ने दिन शनिवार को सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित राजकमल विहार, हाइडिल में द पानी वाला का उद्घाटन किया। यह उद्योग शुद्ध फिल्टर पानी का उत्पादन कर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का काम करेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा की ऐसा ही लघु उधोग नई पीढ़ी को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनायेगा। इस अवसर पर संचालक मनोज कुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह चैहान, संचालक पुत्र सुजल शर्मा, चिराग शर्मा, पत्रकार बंधु, सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
स्वरोजगार के तहत बड़ रहे है लघु उद्योग, रोजगार बनाएगा आत्मनिर्भर
Read Time1 Minute, 54 Second