ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक तहसील मिश्रिख के डाक बंगले में सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 35 Second

(राममिलन शर्मा) सीतापुर के जिला स्तरीय पत्रकार बैठक का आयोजन मिश्रिख तहसील के डाक बंगले पर हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल के अध्यक्ष अतुल कपूर व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल महासचिव लखनऊ संजय सिंह की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष सीतापुर सुदीप मिश्र व जिला सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष सुधीर मिश्र व धीरेंद्र श्रीवास्तव जिला सचिव ने पत्रकारों के दुख-सुख व हर मुसीबत में साथ देने का वादा किया। पत्रकारों ने श्री अतुल कपूर, संजय सिंह, जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्र व धीरेंद्र श्रीवास्तव जिला सचिव का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया है।
बैठक में संगठन से संबंद्दित बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। पत्रकारों के हितों के संबंध में भी चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए। संगठन एवं पत्रकारों के हित में अपने अपने सुझाव भी दिए।
मुख्य अतिथि अतुल कपूर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पिछले कई वर्षों समूचे उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहा है जिसके चलते लगातार देखा गया है कि संघ के द्वारा पत्रकारों के हित से जुड़े मुद्दों को जनता से लेकर सरकार तक के सामने तक रखने का कार्य किया है। संगठन को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाने तथा पत्रकारों के हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी वक्ताओं को उनके विचार रखने के लिए आमंत्रित किया। जिस क्रम में बारी-बारी से सभी पत्रकारों द्वारा अपने विचार रखे गए। संजय सिंह ने कहा कि एकजुटता ही संगठन है संगठित होकर कार्य करेंगे तो भविष्य में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को जवाब भी दिया जा सकेगा यदि अलग- अलग रहे तो भविष्य में भी पत्रकार जगत पर उंगलियां उठती रहेंगी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्र ने कहा कि संगठन लगातार पिछले कई वर्षों से पत्रकार जगत के हित के लिए कार्य कर रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में यह संगठन पत्रकार जगत के हित के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा- कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके द्वारा आप समाज के पीड़ित लोगों की आवाज बनकर उनकी मदद करने का कार्य करते हैं इसीलिए सदैव ख्याल रहे कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति या पत्रकार को नजरअंदाज न करें। जहां तक हो सके सही तरीके से उनकी मदद करें। इसके पश्चात जिला सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस संगठन के द्वारा पत्रकार जगत के हित में कार्य करने का मौका मिला है और भविष्य में भी पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए मैं तन मन धन के साथ कंद्दे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। इस मौके पर पत्रकारों में योगेश शुक्ला, रजनीश, मणिकांत त्रिपाठी, सुशील शुक्ला, अरुण राजवंशी, ज्ञानेंद्र मौर्य, श्यामा मौर्य, आलोक, तालीम अंसारी, श्रवण मिश्रा, जलीस महिला प्रशिक्षु पत्रकार गगन लता मिश्र आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Next Post

जगतपुर कस्बे में कई जगहों पर सजा मां का दरबार

(अभय […]
👉