जगतपुर कस्बे में कई जगहों पर सजा मां का दरबार

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time1 Minute, 5 Second

(अभय सिंह) जगतपुर रायबरेली। न्यू युवा दुर्गा पूजा कमेंटी, छोटा शिव मंदिर, वृंदावन गली, बीचगांव, में माता का भव्य दरबार सजाया गया है, प्रतिदिन सुबह शाम आरती भजन संध्या का कार्यक्रम होता है इस पंडाल में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। दुर्गा माता के जयकारों से चहुं ओर भक्ति धारा बह रही हैं। इस पंडाल में शारदा प्रसाद, देवव्रत चटर्जी, संतोष जी (बच्चा), जितेंद्र त्रिपाठी (एडवोकेट), राजेश जी (एडवोकेट), सचिन, आनंद, प्रमोद आदि माता के भक्त दिन-रात माता के पंडाल में सेवादार की भूमिका में सेवा काम में लगे हैं, उधर कस्बे के प्राइमरी पाठशाला मैदान में भी पंडाल सजा है जहां माता रानी की आराधना दर्शन पूजन भक्त कर रहे हैं।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वद्धजनों को विधायक पल्टूराम ने भेट किया अंगवस्त्र

(संदीप […]
👉