(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत शिव मंगल मौर्य इंटर कालेज में हिंदी भाषा के उत्थान पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका शीर्षक हिंदी के मौखिक- लिखित भाषा-प्रयोग और शुद्धता विषयक पर हिंदी विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। बुधवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में लब्ध प्रतिष्ठ भाषाविज्ञानी एवं समीक्षक डा. पृथ्वीनाथ पाण्डेय जी (प्रयागराज) तथा शिक्षक, लेखक एवं हिन्दी के प्रकाण्ड विद्वान रणविजय निषाद (कौशाम्बी) ने भाषा के संवर्द् धन, शुद्धाशुद्ध शब्द-प्रयोग, व्याकरण आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया। विद्वत द्वय ने कार्यशाला में शुद्ध हिंदी लेखन, बोलचाल में शब्दों के उच्चारण को विस्तृत रूप से बच्चों व हिंदी प्रेमियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भाषा से मनुष्य के व्यक्तित्व व ज्ञान का आकलन होता है। हमारी भाषा ही
हमारी संस्कृति का आईना है। इस अवसर पर विद्वतजनों की ओर से लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया। प्रबंधक डा. आर. पी. मौर्य ने अतिथियों के सम्मान में बैज अलंकरण, पुष्प माला, अंगवस्त्र तथा प्रतीक- चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक डा. आर. पी0 मौर्य ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मीरा मौर्य, रमेश साहू, रामेश्वर फौजी, सुरेश मौर्य, बनारसी लाल मौर्य, रश्मि, चेतना गुप्ता, निखिल मौर्य, रोशनी, रिशु सहित शतादिक छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहीं।
शिवमंगल मौर्य इंटर कालेज में हिंदी भाषा के उत्थान पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Read Time2 Minute, 36 Second