राशन कार्ड बनवाने व यूनिट बढ़वाने के नाम पर खाद्य एवं रसद विभाग में की जा रही लूट- शिव प्रकाश सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। तहसील सदर के अंतर्गत खाद एवं रसद विभाग में एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है, विभाग के कर्मचारी अपने अधिकारियों की सहमति से जनमानस से लूट शूट करने में मस्त हैं, आम जन मानस इस लूट से परेशान है, खबर सूत्रों के हवाले से राशन कार्ड बनवाने व यूनिट बढ़वाने के लिए सप्लाई आफिस देहात के अंतर्गत कर्मचारियों द्वारा जनता से 1000 प्रति यूनिट व प्रति कार्ड बनाने में यूनिट के आधार पर वसूली की जा रही है,जो लोग राशन कार्ड के नाम पर कर्मचारी को सुविधा शुल्क दे देते हैं, उनके कार्ड बनकर तैयार हो जाते हैं, जो गरीब लोग पैसा नहीं दे पाते हैं उनको लक्ष्य ना होने का बहाना बताते हुए आफिस से निराश होकर वापस लौटा दिया जाता है। प्रकरण कुछ इस तरह सामने आया है, जब इंटरनेट पर विभाग का पटल देखा गया! अगर लक्ष्य नहीं है तो अगस्त माह में सप्लाई इस्पेक्टर देहात द्वारा नए 40 कार्ड कैसे बनाए गए? प्रकरण गहनता से देखने पर संदिग्ध लगता है? राशन कार्ड पैसे लेकर ही बनाए गए? सप्लाई इस्पेक्टर देहात ने अपने बयान में यह भी बताया है कि 5 वर्ष से नीचे के किसी भी व्यक्ति को राशन कार्ड में नहीं जोड़ा जाएगा क्योंकि लक्ष्य नहीं है,जबकि देखा गया है 1 या 2 वर्ष के बच्चों को भी राशन कार्ड में सप्लाई इस्पेक्टर द्वारा शामिल किया गया है, ऐसा कौन सा आदेश हुआ है कि जिस बच्चे का आधार कार्ड बना है उसका राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़ा जा सकता?जबकि सप्लाई इंस्पेक्टर आम जन मानस को यही बताकर वापस कर रहे हैं!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस प्रकरण में जांच कर अविलंब ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग की है!

Next Post

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक माननीय सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न

(संदीप […]
👉