राष्ट्रीय सेवक संस्थान की सक्रियता से बेजुबानो की बच रही है जान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 37 Second

(राममिलन शर्मा) लाल गंज रायबरेली। सरकारी पशु चिकित्सालय के महेश 30 मीटर की दूरी पर तड़प रही थी बेजुबान गाय वैसे तो डाक्टरों का आवागमन उसी रास्ते से रहता है पर किसी ने भी उसको ध्यान नहीं दिया समाज में सक्रियता से कार्य कर रही बहन ओमनी गुप्ता ने जब गाय को तड़पती अवस्था में देखा तो हृदय दुखित हुआ और फिर बहन ओमनी गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवक संस्था के अध्यक्ष अमन वर्मा को सूचना प्रदान की जिससे अमन वर्मा तत्कालीन अपनी टीम के साथ बाबी गेस्ट हाउस के पास बीमार गाय के पास पहुंचे और आनन- फानन में उन के माध्यम से गाय का इलाज कराया गया। वही सवाल यह उठता है कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गायों के संरक्षक के लिए भरसक प्रयास करते हैं वहीं उनके ही प्रदेश में ऐसे भी डाक्टर मौजूद हैं जो उसी रास्ते से आना- जाना रहता है परंतु वह ऐसे जानवरों को अनदेखा करते हैं। वही राष्ट्रीय सेवक संस्थान को सरकार को अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि यह ऐसी टीम है जो सक्रियता से बेजुबानांे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती हैं।

Next Post

शिक्षक भवन में हुई जिला मंत्री की शोक सभा

(बीके […]
👉