अलीगंज में डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए ओ आर एस एवं मिनरल वाटर को बांटा गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 21 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
अलीगंज। राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर बी में डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए दिनांक 13/7/22 को स्टेप फारवर्ड हेल्प एज फाउंडेशन की ओर से ओ.आर.एस एवं मिनरल वाटर को बांटा गया।
जैसा कि आप सभी जानते है कि यह संस्था हमेशा अपने फाउंडेशन के माध्यम से क्षेत्र के किसी भी कोने में कैसी भी महामारी को रोकने के लिए हमेशा आगे नजर आती है। जैसे ही संस्था को इस महामारी का पता चला तो अगले दिन ही वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में आ पहुंची और क्षेत्रवासियों को अपने संस्था द्वारा लोगांे तक दवा पहुंचाई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सभासद पृथ्वी गुप्ता ने ओ आर एस का पहला पैकेट देकर शुरू किया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, विनय शुक्ला, आरती मिश्रा, अनुराग मिश्रा सहित संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Next Post

लखनऊ शहर में मिस एंड मिसेस फेस आफ इलाइट 2022 का अवार्ड शो का शुभारंभ

(संतोष […]
👉