(प्रदीप यादव) बहराइच। जनपद में 14 से 20 जून 2022 तक आयोजित होने वाले अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के आयोजन के लिए सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है। अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, स्थानीय निकाय एवं नगर पालिका के प्रत्येक वार्डो में योग प्रोटोकाल के अनुसार नियमित रूप से सफलतापूर्वक योगाभ्यास कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि अष्टम अन्त- र्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिये योग’’ घोषित की गई है। स्वतन्त्रता की 75र्वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव-2022’’ के अवसर पर देश के 25 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का संकल्प लिया गया है। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को जोड़े जाने का लक्ष्य है। जबकि जनपद में 06 लाख लोगों को योग से जोड़ने एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कामन प्रोटोकाल का अभ्यास कराये जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है।
जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत/न्याय पंचायत/ स्थानीय निकाय एवं नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड से कम से कम एक शिक्षक/ स्वयं सेवक/कर्मचारी के चयन व प्रशिक्षण के उपरान्त 14 से 21 जून 2022 तक निय मित रूप से कामन योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराये जाने हेतु डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ तथा प्राचार्य आईटीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 19 व 20 जून को के.डी.सी., 21 को इन्दिरा गांधी स्टेडियम तथा अन्य स्थानों पर अतिथियों के को आमंत्रित, स्वागत शिष्टाचार व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीपीओ, कृषि च जिला उद्यान अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। समस्त कार्यक्रमों के लिए सीडीओ को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीओं के सहयोग के लिए डीआईओएस, बीएसए, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी तथा क्रीड़ाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
योग प्रशिक्षकों के साथ तारतम्य स्थापित करने, निद्र्दारित एप/वेबसाइट पर प्रशिक्षुओं की संख्या का पंजीकरण, योगाभ्यास सत्र की फोटोग्राफ्स को अपलोड करने, सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु जिला होम्योपैथिक चिकि- त्साधिकारी, क्रीड़ाधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, पंतजलि योग समिति व ब्रहम कुमारी आश्रम को उत्तर- दायित्व सौंपा गया है। सभी कार्यक्रमों की प्रेस कवरेज की समुचित व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल से वेब कास्ट कराये जाने, ग्राम पंचायतों तथा सभी वार्डों में पी.ए. सिस्टम एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार की व्यवस्था हेतु सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डीपीआरओ, डी आईओएस व बीएसए को उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, दवा एवं एम्बुलेन्स की उपलब्धता तथा विभाग से सम्बन्धित प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सीएमओ तथा निर्धारित तिथि 14 जून, 19 व 20 जून को केडीसी तथा 21 जून 2022 को मुख्य आयोजन स्थल पर इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मंच, सज्जा, दरी, तिरपाल तथा साउड सिस्टम, स्वच्छ, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था हेतु अधि.अधि. नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत तथा पी.ओ. डूडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जनपद में अमृत योग सप्ताह आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण
Read Time5 Minute, 32 Second