(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। विधायक सदर पल्टूराम द्वारा एम0एल0 के0पी0जी0 काॅलेज में बच्चों को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को शिक्षा के साथ- साथ तकनीकी शिक्षा के लिए टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कर रही है। जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त हो। प्रदेश सरकार सदैव युवाओं के भविष्य के बारे में सोचती है, और तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज, प्रदेश, देश के लिए जरुरी है कि देश के युवाओं को शिक्षित किया जाए। उन्होंने विद्यालयों/ काॅलेजों के प्रधाना चार्यों/अध्यापकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा व तकनीकी शिक्षा का ज्ञान दे रहे है।
प्रदेश के युवाओं के तक नीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत जनपद से सम्बन्धित महाविद्यालयों /संस्थाओं के अन्तिम वर्ष के 3120 छात्रों को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण किया गया।
जिसमें एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर में 2022 स्मार्टफोन, बलरामपुर सिटी मान्टेसरी गल्र्स डिग्री काॅलेज, विशुनापुर, बलरामपुर 69 स्मार्टफोन, ग्रामीण भारत महिला महाविद्यालय हाशमी नगर मथुरा बाजार 22 स्मार्ट फोन, राम छत्तर सिंह महावि द्यालय, केरवनिया शिवपुरा में 84 स्मार्टफोन, शक्ति स्मारक संस्थान, दुल्हिनपुर 274 स्मार्टफोन, शक्ति स्मारक विद्दि महाविद्यालय, दुल्हिनपुर 260 स्मार्टफोन, स्वामी विवेकानन्द डिग्री काॅलेज फटवा, बलराम पुर में 08 स्मार्टफोन, डिस् िट्रक्ट इन्डस्टरीज प्रमोशन एण्ड इन्टरप्रेन्यूरशिप डेवलप मेन्ट सेन्टर, बलरामपुर 381 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। शेष महाविद्यालयों/ संस्थाओं में दिनांक 26 अप्रैल व 27 अप्रैल को टैबलेट /स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, डीआईओएस, बीएसए रामचन्द्र, एम0एल0के0 पी0जी0 काॅलेज के प्राचार्य व अन्य अधिकारीगण/अध्यापकगण, स्कूल बच्चे मौजूद रहे।
महाविद्यालयों में 3120 छात्रों को टैबलेट/ स्मार्टफोन का किया गया वितरण
Read Time3 Minute, 6 Second