Read Time3 Minute, 36 Second
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी अंसार को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बंगाल चुनाव के वक्त नंदीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की कर पर हमला करने के पीछे भी अंसार शेख का हाथ था।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी अंसार और असलम भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसके साथ हीं अंसार की कुंडली खंगालने के लिए दिल्ली पुलिस ने बंगाल पुलिस से भी संपर्क किए जाने की खबर है। लेकिन अब जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी अंसार को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बंगाल चुनाव के वक्त नंदीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की कर पर हमला करने के पीछे भी अंसार शेख का हाथ था। रिपब्लिक बांग्ला ने पिछले साल की घटना का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वीडियो में दिख रहा आसमानी नीली शर्ट वाला शख्स असल में अंसार शेख है। पश्चिम बंगाल भाजपा नेताओं ने कहा है कि अंसार शेख के हल्दिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 से टीएमसी पार्षद शेख अजीजुल रहमान के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।
हालांकि, टीएमसी ने अंसार शेख के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। अजीजुल रहमान ने यह भी कहा कि वह अंसार को स्थानीय निवास के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। यह उल्लेखनीय है कि अंसार शेख पूर्वी मिदनापुर जिले के औद्योगिक शहर हल्दिया में एक आलीशान हवेली का मालिक है।