(राममिलन शर्मा) रायबरेली। रायबरेली के विकास खण्ड डीह की ग्राम पंचायत गड़वा तथा गोविंदपुर में एचडीएफसी बैंक प्रायोजित बाएफ द्वारा संचालित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत मुर्गीपालन पर परियोजना आच्छादित गांवों के 65 भूमिहीन तथा छोटे किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. विनय कुमार सिंह विषयवस्तु विशेषज्ञ बाएफ प्रयागराज द्वारा बताया गया कि भूमिहीन तथा साधन विहीन परिवारों के लिए मुर्गी पालन उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है। श्री डा. सिंह द्वारा किसानों को मुर्गीघर, मुर्गी स्वास्थ्य, मुर्गियों में होने वाली बीमारियां, बचाव हेतु टीकाकरण तथा मुर्गी पालन से होने वाली आय की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एटीपीई एस. के. दीक्षित, परियोजना अधिकारी सचिन कुमार सिंह, पशु प्रजनन केंद्र प्रभारी उमेश कुमार सिंह, जेपीसी आशीष सिंह, रविशंकर मिश्रा, दुर्गेश प्रताप सिंह, आदर्श यादव, फील्ड फैसिलेटर बृजेश, राकेश, राहुल, धर्मवीर, अमित, मनोज तथा परियोजना की समस्त गोट सखी सदस्यों द्वारा सराहनीय योगदान प्रदान किया गया।
’बाएफ द्वारा दिया गया मुर्गीपालन का प्रशिक्षण’
Read Time1 Minute, 52 Second