हाल ही में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने खाली समय में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Ask Me Anything सेशन रखा। एक फैन ने सवाल किया कि कोई टैटू जो आप बनवाना चाहती हैं। इस सवाल के जवाब में सामंथा ने जवाब दिया कि एक बात जो मैं अपने युवा वर्शन को बताना चाहूंगी कि कभी भी टैटू नहीं बनवाना।
दिलचस्प बात यह है कि अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अपने शरीर पर तीन टैटू बनवाएं हुए हैं और उनके सारे टैटू अभिनेता नागा चैतन्य से जुड़े हुए हैं। सामंथा के पहले टैटू की बात करें तो उन्होंने अपनी पीठ पर ‘वाईएमसी’ लिखवाया हुआ है। यह टैटू अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के नाम पर है। इस फिल्म में सामंथा अपने एक्स पति नागा चैतन्य के साथ रोमांस करती नजर आयी थीं। दूसरे टैटू की बात करें तो सामंथा ने नागा चैतन्य के निकनेम “चैय” को अपनी पसलियों पर गुदवाया हुआ है। तीसरे और आखिरी टैटू कि बात करें तो सामंथा ने अपनी कलाई पर Create Your Own Reality का साइन बनवाया हुआ है। आपको बता दें कि अभिनेता नागा चैतन्य की कलाई पर भी इसी तरह का टैटू बना हुआ है।