(राममिलन शर्मा) डलमऊ रायबरेली। ग्राम पंचायत मे लाखो रुपए खर्च करके बनाए गए सामुदायिक शौचालय गांव में शो पीस बने हुए हैं इन शौचालय में कहीं पानी की समस्या तो कही पर ताला लटक रहा है जबकि शौचालय की देखभाल के लिए प्रतिमह भुगतान भी किया जाता है। विकासखंड डलमऊ के सभी 76 ग्राम पंचायतो मे 4 से 5 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत कराया गया।
योजना का उद्देश्य था कि दलित बस्ती में लोगो का उपयोग हो सके जिसके लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे है। ग्राम सभा बरसना मे बना शौचालय शो पीस बना हुआ है वहां पर ताला लटक रहा है यही हाल लगभग सभी पंचायतों का है जिसमें हर शौचालय में कर्मचारी लगाए गए हैं। कर्मचारी कागजों पर ही हैं ग्रामीणों ने बताया कई बार प्रधान को सूचना दी गई है मगर प्रधान सुनने के लिए तैयार ही नहीं गांव के लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
प्रधान ने सामुदायिक शौचालय में लटकाया ताला
Read Time1 Minute, 24 Second