हरदोई, सू0वि0, 20 सितम्बर 2021ः-जिलाधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 25 सितम्बर 2021 को समस्त विकास खण्डों पर गरीबों के कल्याण हेतु सरकार चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उपलब्ध कराने हेतु गरीब कल्याण मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेला में स्वास्थ्य विभाग कि तरफ से जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जायेगा और इनमें स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं वितरण तथा कोविड टीकाकरण कराया जायेगा साथ जिला अग्रणी प्रबन्धक के माध्यम से सभी बैंकों द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर ऋण वितरण कैम्प लगाये जायेगें और ऋण वितरण की सूचना सायं 4 बजे तक उपलब्ध करायेगें, डी0डी0 कृषि द्वारा कृषि संयत्रों के वितरण कैम्प की व्यवस्था की जायेगी एवं मेला में प्रधानमंत्रीध्मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल के पात्र व्यक्तियों के आवेदन संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमा कराये जायेगें तथा उज्जवला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन वितरण, खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त ग्रामों में सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी देखेेंगें और मेला में विधवाध्वृद्वावस्थाध्दिव्यांग पेंशन कैम्प आयोजित में पात्र लोगों के आवेदन लिये जायेगें तथा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जायेगंे और गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजनाओं में पात्र बालिकाओं को लाभ देने वाले आवेदन एवं जानकारी दी जायेगी तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण किया जायेगा।
उन्होने सभी गरीब कल्याण मेला के सफल एवं सकुशल आयोजन के सम्बन्ध में समस्त उत्तरदायी निर्धारित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेला में कृषि एवं अन्य विभाग सरकार की लाभकारी योजनाओं से सम्बन्धी प्रर्दशनी लगवायें साथ ही अपने ब्लाक स्तरीय समस्त अधिकारियों तथा अधिकारियों को निर्देशित करें कि मेला में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी देकर लाभान्वित करायें।
उन्होने समस्त ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले मेला में विभिन्न विभागों के लिए स्टाल, पेयजल, स्वच्छ शौचालय एवं अन्य आवश्यक सामग्री व व्यवस्था के नोडलध्उत्तरदायी अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी होगें और सभी व्यवस्थायें एक दिन पूर्व करायेगें और कार्यक्रम आयोजन में किसी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर उत्तरदायी अधिकारी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
सितम्बर को सभी ब्लाक पर आयोजित किया जायेगा ‘‘गरीब कल्याण मेला‘‘-जिलाधिकारी
Read Time4 Minute, 0 Second