(अशफी खान)। कन्फडेरेशन आफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट इम्प्लाइज एन्ड वर्कर्स एवं पोस्टल जे सी ए के आवाहन पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ प्रयागराज के बैनर तले 22 सूत्रीय मांगो को लेकर आज दिनाँक 28-3-2022 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन के प्रयागराज के डाक कर्मचारी आज हड़ताल में शामिल हुये प्रयागराज के साथ कौशाम्बी के डाक घर बन्द कर हड़ताल में शामिल रहे हड़ताल के अहम् मुद्दे न्यू पेंशन स्कीम वापस लो, पुरानी पेंशन बहाल हो, अनुकम्पा न्युक्तियों पर 5ः की सीमा को हटाया जाये, रिक्त पदों पर भर्ती बहाल किया जाये, ग्रामीण डाक सेवको को नियमित किया जाये तथा सिविल सर्वेन्ट का दर्जा दिया जाये, आठवां वेतन आयोग का गठन किया जाये, तथा जनवरी 2020 जून 2021 की अवधी के रोके गये महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाये।
दोनों फडरेशन के ज्ववाइंट मीटिंग की अध्यक्षता श्री राजमणि तिवारी एवं राजदेव के उपस्तिथि में प्रधान डाक घर के गेट पर किया गया, मीटिंग को श्री आशीष चाटर्जी, राजेश सिंह, प्रमोद राय, पी एस दूबे, राजेश वर्मा, सुनील तिवारी, हर्षव द्र्दन प्रजापति, विभु कुमार, राजेश मिश्रा, सूर्यनन्दन परवेज आलम, तुफैल खान, सालवंत अब्बास जी पी माझी ने उपस्तिथ कर्मचारी को सम्बोधित किया।
कल दिनांक 29-3- 2022 को भी इन्ही मुद्दों को ले कर डाक घर में हड़ताल रहेगी। प्रयागराज एवं कौशाम्बी के सभी डाक घरों में।
अपनी मांगो को लेकर प्रयागराज के डाककर्मी रहे हड़ताल पर
Read Time2 Minute, 12 Second