डीएम ने सलैया में प्राकृतिक जल स्त्रोत का किया मुआयना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 25 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़ (जालौन)। तमाम नदियां होने के बावजूद भी पानी को लेकर बुंदेलखंड खासकर कोंच का बीहड़ क्षेत्र हमेशा प्यासा ही रहता है। पानी की इस भयंकर किल्लत के बीच जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की नजर इलाके के उन प्राकृतिक जल स्रोतों पर गई है जो बिना किसी अतिरिक्त उपाय के चैबीसों घंटे और बारहों मास अनवरत पानी उगलते रहते हैं लेकिन संरक्षण के अभाव में यह पानी बर्बाद हो जाता है। सलैया की पहूज पट्टी में अवस्थित पाताल तोड़ कुओं का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी ने इस पानी को संरक्षित कर लोगों की जरूरतें पूरी करने के काम लाने के लिए अधीनस्थों को पूरा खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
बुंदेलखंड के जालौन में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या विकराल हो जाती है, जिसको लेकर शनिवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नदीगांव विकास खंड के ग्राम सलैया बुजुर्ग में प्राकृतिक जल स्रोतों (आर्टीजन वैल) का निरीक्षण किया। उन्होंने इन प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि गर्मी के मौसम में इस पानी से लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। गौरतलब है कि गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ जाती है और वाटर लेवल कई फीट नीचे चला जाता है जिससे हैंडपंप भी पानी देना बंद कर देते हैं। लोगों को पानी के लिए जबर्दस्त जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिये नदीगांव विकासखंड सलैया गांव जाकर प्राकृतिक जल स्रोतों का निरीक्षण किया और उन्हें संरक्षित करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। नदीगांव विकासखंड के न केवल सलैया क्षेत्र में बल्कि कई किलोमीटर की पहूज पट्टी में ऐसे कई प्राकृतिक जल स्रोत जो वस्तुतः पाताल तोड़ कुएं या आर्टीजन वैल हैं। यहां पर कुछ फिट गड्ढा खोदने के बाद ही अपने आप शुद्ध जल निकलना शुरू हो जाता है जिससे यहां के लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ता, लेकिन इनका संरक्षण ठीक न होने के कारण यह धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। इसीलिए जिला- द्दिकारी ने इस इलाके का आज निरीक्षण करके सभी लोगों को इनके संरक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित डीसी मनरेगा एके दीक्षित सहित सिंचाई विभाग के एक्सीयन विजय सचान एवं विकास खंड अधिकारी नदीगांव को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में बने पाताल तोड़ कुआं के साथ जल स्रोत की साफ सफाई कराई जाए। डीएम ने कैलिया में विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन और स्कूलों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, नायब तहसीलदार विदित कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी, डी एन शिवहरे , प्रधान प्रति निधि आदि मौजूद रहे।

Next Post

अपनादल एस के आशीष पटेल को यूपी सरकार में कैविनेट मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया

(अशफी […]
👉