अजय देवगन की लाड़ली बेटी न्यासा का हॉट पार्टी लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 47 Second
  • अप्रैल 22, 2022  

तस्वीर में न्यासा ने ब्लैक कलर के स्ट्रैपी स्लीव्स बस्टियर टॉप के साथ फॉक्स लेदर से बने स्लीक ट्राउजर को पहना हुआ है। न्यासा देवगन इस टू पीस ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं और वाइन गिलास के साथ चियर्स करते हुए काफी कातिलाना पोज दे रही हैं।

न्यासा के एक फैन पेज ने उनकी जन्मदिन पार्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में न्यासा ने ब्लैक कलर के स्ट्रैपी स्लीव्स बस्टियर टॉप के साथ फॉक्स लेदर से बने स्लीक ट्राउजर को पहना हुआ है। न्यासा देवगन इस टू पीस ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं और वाइन गिलास के साथ चियर्स करते हुए काफी कातिलाना पोज दे रही हैं। न्यासा की इस तस्वीर पर हजारों लोग अपना दिल हार बैठे हैं और दिल, फायर वाले इमोजी के साथ उनके हॉट लुक की तारीफ कर रहे हैं।

इससे पहले भी न्यासा देवगन के कई सेक्सी लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। बीते महीने न्यासा ने लैक्मे फैशन वीक में बटोर मॉडल अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन Diffuse की थ्री पीस ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में न्यासा काफी हॉट लग रही थी और उनके इस लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। लोगों ने न्यासा के हॉट लुक की जमकर तारीफ भी की थी। 

Next Post

मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने “मिशन शक्ति अभियान” के दृष्टिगत महिला सशक्तिकरण हेतु करनैलगंज क्षेत्र में भारी पुलिसबल के साथ पैदलगश्त कर *स्कूली छात्राओं व खरीददारी करने आई बालिकाओं/महिलाओं को कराया सुरक्षा का एहसास

Click […]
👉