क्षमता संवर्धन हेतु हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

 

(राजेश कुमार वर्मा) लखनऊ। आई.ए.एस.ई. प्रयागराज एवं केयर-इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 23 मार्म को उ0प्र0 के परिषदीय संविलियन विद्यालयों के प्रद्दा नाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ैप्म्ज्, लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थान की प्राचार्य एवं अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से अपनी जिम्मेदारियों के समुचित निर्वहन का आग्रह किया।
शिक्षाविद एवं ‘स्कूल आफ ओपन आइडियाज के संस्थापक डा. संजीव राय द्वारा मुख्य रूप से संविलियन विद्यालयों में आने वाली चुनौतियां, जैसे कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के बीच कर्तव्यों के निर्वहन में मतभेद, मिड डे मील एवं पोषाहार की मात्रा एवं गणना संबंधी उनके मुख्य कारण, विसंगतियों, पद संबंद्दी प्रतिस्पर्धा, डीबीटी एवं अन्य शिक्षणेत्तर कार्यों में लगाए जाने संबंधी समस्याएं और उनके निराकरण,समाधान पर गहन विमर्श किया गया व सुझाव दिए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य ललिता प्रदीप, केयर इंडिया की प्रबंध निदेशक वंदना मिश्रा, रीडर अशोक नाथ तिवारी, ऐ ओ विनोद सिंह जी, रीडर, अमिता सिंह, उपेन्द्र नाथ सिंह, प्रवक्ता समीर, स्मिता जायसवाल व एस आर जी प्रीति सिंह व क्षमा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Post

आगनवाड़ी केंद्रों पर जारी पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में बच्चो का हुआ परीक्षण

(मोनू […]
👉