आगनवाड़ी केंद्रों पर जारी पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में बच्चो का हुआ परीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 2 Second

(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन। शाशन के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो का पोषण परीक्षण करते हुए उन्हें माला आदि पहनाकर व टाफी देकर उत्साह वर्धन किया एव बच्चो के उचित पोषण की जानकारी दी गयी।
शाशन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत कदौरा विकास खण्ड की ग्राम पंचा यत बबीना आगनवाड़ी केंद्र में बुधवार को बाल विकास सीडीपीओ गोमती देवी के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडीओ राम कुमार द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वही उक्त अधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकत्री समेत मौजूद बच्चो का वजन लंबाई का परीक्षण किया गया जिसमे सभी बच्चे पोषित पाए गए जिन्हें तिलक कर माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया एव बच्चो को चॉकलेट भी बांटी गई सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम 21 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी केंद्रों में जारी रहेगा जिसमे शाशन की निर्देशो के अनुसार 0 से 6 वर्ष तक के बच्चो का वजन लंबाई सहित स्वास्थ्य पर गौर किया जाएगा। वही सीडीपीओ द्वारा मौजूद ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांशतया 1 से 2 वर्ष की उम्र के बच्चो में कुपोषण की सम्भावनाये रहत्ती है जिसमे बच्चो का शारीरिक विकास के अलावा दांत निकलते है एव उनके खान पान पर विशेष ध्यान न देने पर बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते है जिन्हें उचित आहार देकर बचाया जा सकता है, एव शिशुओं की डाइट के बारे में भी जानकारी दी गयी।
वही आगनवाड़ी केंद्र को सजाया गया एव रंगोली बनाई गयी।वही बागी में भी छुन्नी देवी द्वारा पोषण पखवाड़े कार्यक्रम किया गया।
मौके पर एडीओ राम कुमार ग्राम प्रधान गीता देवी सीडीपीओ गोमती देवी सुपर वाइजर सावित्री देवी आगनवाड़ी कार्यकत्री विधा देवी छुन्नी देवी राधा संगीता माया आशा ऊषा सुरजी सहित ग्रामीण बच्चे अलसिफा गुल्फसा परवीना फूलवती आदि मौजूद रहे।

Next Post

आज मनाई जायेगी जलालपुरधई की होली

(प्रेम […]
👉