एम एस ओ की तरफ से गरीबों में कम्बल और कपड़े बांटे गए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 21 Second

(अशफी खान) प्रयाग राज। छात्रों के सबसे बड़े संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इण्डिया की प्रयागराज यूनिट की तरफ से बढ़ती ठंड को देखते हुए कल रात सड़क के किनारे लेटे बेसहारा लोगों के साथ साथ गरीबों मजदूरों और जरूरतमंदों में कम्बल और कपड़ों का वितरण किया गया।
इस मौके पर शहर के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आरिश और उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमर ने बताया कि उनकी संस्था पूरे देश में गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद कर रही है और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कम्बल और कपड़े वितरित कर रही है साथ ही शिक्षा के स्तर को बेहतर करने पर बड़े पैमाने पर काम कर रही है। फाइनेंस सेक्रेटरी अनवार हुसैन ने लोगों से आगे बढ़कर बेसहारा और गरीबों को मदद करने की अपील भी की।
इस मौके पर ज्वाइंट सेक्रेटरी दानिश रजा अजहरी, यूथ कन्वेनर मो.तारिक,एजुकेशनल सचिव मो.तौसीफ,सलमान आलम,समीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

09 जनपदों के किसानों के जीवन में खुशहाली लाने में सफल होगी सरयू नहर परियोजना- मुख्यमंत्री

(प्रदीप […]
👉