‘अप्रैल कैम्पेन’ में बच्चों, युवाओं और महिलाओं को बाल शोषण के विरुद्ध किया जा रहा जागरूक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 34 Second

(शकील अहमद) लखनऊ। ‘अप्रैल कैम्पेन’ के अंतर्गत चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा इस माह की शुरुवात से ही स्कूलों, मलिन बस्तियों व ग्राम स्तर पर बाल शोषण के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय भौली, बक्शी का तालाब में बच्चों, युवतियों और महिलाओं को बाल शोषण के विरुद्ध जागरूक किया गया। काउंशलर वर्षा शर्मा ने कोमल मूवी के माध्यम से बाल शोषण के कारण बताए, जिसमें पारिवारिक, भाव नात्मक व सामाजिक अभि ज्ञता मूल कारण है। बाल शोषण से बचाव हेतु कई उपाए भी बताए। चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों ने सभी को टोल फ्री न. 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अपील भी कि बच्चों से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो 1098 पर सूचना अवश्य दें, जिससे मुसीबत में फंसे बच्चे की तत्काल मदद की जा सकें। पिछले कुछ वर्षों से अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह की सूचनायें मिल रही थी, जिसके दृष्टिगत चाइल्ड लाइन लखनऊ ने ग्राम भौली में बाल विवाह की कुरीति के विरुद्ध भी ग्रामवासियों को जागरूक किया। इस वर्ष मई 3 को अक्षय तृतीया पड़ रहीं हैं अतः ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान को तेज किया जा रहा हैं। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ने सभी को बाल विवाह पर आधारित शार्ट मूवी दिखा कर जागरूक करते हुए बताया कि बाल विवाह होने से बच्चों के अधिकारों हनन होता है जिससे उनपर हिंसा, शोषण तथा यौन शोषण का खतरा बढ़ जाता है, बचपन में विवाह होने से लड़कियों और लड़कों दोनों पर असर पड़ता है, लेकिन इसका प्रभाव लड़कियों पर अधिक पड़ता है, बचपन खत्म कर देता है, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मसक प्रभाव पड़ता है और समाज भी प्रभावित होता हैं। चाइल्डलाइन द्वारा उपस्थित युवतियों और महिलाओं को महावारी के प्रति जागरूक करते हुये बताया की महावारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें, रोजाना नहाएं और कपड़े बदलें, सेनेटरी पैड का उपयोग करें, ये सभी सावधा नियां बरतने से बीमारी होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है। युवतियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। कार्य क्रम में विद्यालय की प्रधाचार्या पूनम रस्तोगी, अध्यापिका सुनीता, कंचन, अंजू, अनीता, आगंनबाड़ी कार्यकत्री अरुणा सिंह, ममता, पारस देवी, कैलाशा चाइल्डलाइन टीम से विजय पाठक, शिवम वर्मा, शिप्रा, स्वयंसेविका गौरी शर्मा, सुष्मिता सिंह मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर आलमबाग बस टर्मिनल चाइल्डलाइन द्वारा पिंक सिटी कान्वेंट स्कूल, बुद्धे श्वर में गोष्ठी का आयो जन कर बच्चों को बाल लैंगिक शोषण के विरुद्ध जागरूक किया गया । चाइल् डलाइन सदस्य ललित यादव ने सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में व असुरक्षित स्पर्श से बचाव के तरीके विस्तार से बतायें। कार्यक्रम में कान्वेंट स्कूल मैनेजर शक्ति गुप्ता, शिक्षक प्राती सोनवानी, कीर्तिमा, मीनू वर्मा, नम्रता पांडे, शीतल मिश्रा चाइल्ड लाइन टीम से ब्रिजेन्द्र शर्मा, पारुल यादव ने सहयोग कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Next Post

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में इंटर-हाउस कैरम कंपटीशन 2022-23 का किया गया आयोजन

(राममिलन […]
👉