बारामुला के गुलमर्ग रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह रिजॉर्ट, घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सोमवार की रात को शून्य से कम 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो बीती रात से चार डिग्री कम है।
कश्मीर का मौसम इस समय खुशनुमा बना हुआ है जिससे पर्यटन सीजन में देशभर से पर्यटक यहाँ पहुँच रहे हैं। कश्मीर के बाजार भी इस समय पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं। पयर्टन क्षेत्र से जुड़े लोग इससे खुश हैं क्योंकि कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों की वजह से उनकी आजीविका प्रभावित हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं। कश्मीर के इस समय के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान फिर से शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार से दो दिनों तक घाटी में बारिश की संभावना भी जतायी है। वहीं गुलमर्ग में बर्फबारी ने सैलानियों के चेहरे पर खुशी ला दी है।