जानकारी के मुताबिक, दोपहर का समय था और मां-बेटे जगंल में बैठकर खाना खा रहे थे तभी अचानक से चिर का पेड़ नीचे गिर गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में मां और बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। बता दें कि, शिमला के नागरिक उपमंडल चौपाल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुजारली में पेड़ काटने का काम चल रहा है। उसी दौरान यह घटना हुई जिससे महिला और बच्चे की मौत हो गई। किरी के जगंलों में प्राइवेट सेल के तहत चिड़ के पेड़ों को काटने का काम चल रहा है और इस काम में एक निजी ठेकेदार के करीब 15 मजदूर काम कर रहे है।
मां के साथ 3 साल के बेटे की दर्दनाक मौत
मां रीना देवी की उम्र 30 साल बताई जा रही है वहीं बेटा जितेश की उम्र 3 साल थी। रीना देवी गाँव दियोठ तहसील बरोट ज़िला काँगड़ा की रहने वाली थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नेरवा भेज दिया गया है ।मृतकों के परिजनों को चौपाल के एसडीएम चेत सिंह द्वारा 10-10 हज़ार की राहत राशि दी गई है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करा दिया है और जांच की जा रही है।