(मनोज र्मार्या) ऊंचाहार रायबरेली। नगर के लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर देर रात बोलेरो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंकर गंदे नाले के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया गनीमत यह रही कि चालक और परिचालक बाल बाल बच गए वही यह घटना दिन में हुई होती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। दरअसल क्षेत्र के भागीपुर मजरे बाबूगंज गांव निवासी प्रमोद कुमार टैंकर चालक का कार्य करता है। बुधवार की रात करीब 11 बजे वह टैंकर लेकर प्रयाग राज की ओर जा रहा था नगर के गंदा नाला पुल के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर नाला पुल की रेलिंग से जा टकराई। और रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। घटना के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने दौड़कर चालक और परि चालक को वाहन से बाहर निकाला। हालांकि इस घटना में दोनों को खरोच तक नहीं आई थी। और दोनों बाल-बाल बच गए। बाहर निकल कर चालक और परिचालक ने राहत की सांस ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल की टूटी रेलिंग के पास चेक ड्रम लगा दिए। जिससे और कोई दुर्घटना का शिकार ना हो सके। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। चालक और परिचालक को सुरक्षित टैंकर को नाले से बाहर निकालवाने का प्रयास किया जा रहा है।
अनियंत्रित होकर गंदे नाले में गिरा टैंकर चालक परिचालक बाल-बाल बचे
Read Time2 Minute, 11 Second