7 कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का किया गया चयन
(विवेक तिवारी) रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व सम्भावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये कॅरियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभि रूचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें। यहाॅं मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तो के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें जिससे आपके सपने .साकार हो सकें। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तो के बारे में जानकारी दी गयी।
मेले में 07 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 736 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदो हेतु कुल 312 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा 31, टेक्निक इण्टर प्राइजेज द्वारा 97, शिव शक्ति बायोटेक्नाॅलाजी लि0 द्वारा 16, मगधा एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा 30, आर्केटिक इण्डस्ट्री प्रा0लि0 30, जीफोरएस सिक्योर साॅल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा 32 एवं क्यूप्लस सिक्योरिटी प्रा0लि0 द्वारा 76 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। सुश्री तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवा योजन अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन सर्वेश कुमार राय द्वारा किया गया। कार्यालय के सुरेश बहादुर सिहं, राम गुलाम भारतीय, जितेन्द्र सिंह कनौजिया, धीरेन्द्र सिंह, कु0 सलोनी सोनकर, सुरेश चन्द्र एवं विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।
एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न
Read Time2 Minute, 51 Second