ब्लाक व तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों के चलते नहीं हो पाती निष्पक्ष कार्यवाही
(राममिलन शर्मा) महराज गंज रायबरेली। बताते चलें इन दिनों महराजगंज विकास खंड के ताजुद्दीनपुर में विकास के नाम पर बड़ा खेल हो गया जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसकी जांच लगातार अधिकारियों द्वारा की जा रही है। नाला सफाई, तालाब की खोदाई, पक्की सड़क की भराई के मामले में जमकर भ्रष्टाचार किया गया मौके पर कार्य नहीं हुआ जिसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद लगातार मामला सुर्खियों में बना हुआ है जिलाधिकारी ने भी मामले का संज्ञान लिया है लेकिन अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा क्या ऐसे भ्रष्टाचार में कुछ कार्यवाही होगी या ऐसे ही खानापूर्ति चलती रहेगी। इससे कुछ समय पहले कुसमहुरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूली ड्रेस पहने नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत काम कराने के मामलें ने तूल पकड़ा था, जांच करने पहुंची थी तहसीलदार, लेकिन तब से अभी तक निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हो सकी हैं।
ग्रामीण कर रहें निष्पक्ष कार्यवाही का इंतजार। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा कुशमहुरा में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की खुलेआम ग्राम जनप्रतिनिधि व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिसकी खबर प्रकाशित होने पर पूर्व में तैनात रही तहसील दार रिचा सिंह जांच करने पहुंच गई थी लेकिन तब से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि विगत कई महीने पूर्व कुसमहुरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों द्वारा स्कूली ड्रेस पहने नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम को कराया जा रहा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसका परिणाम रहा कि मौके पर जांच करने तहसीलदार महराजगंज पहुंच गई थी। ग्रामीणों की नजर जांच अधिकारी पर टिकी हुई थी। सिर्फ खाना पूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया लेकिन अभी भी ग्रामीण निष्पक्ष कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं।
विकासखंड महराजगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहा उजागर
Read Time3 Minute, 9 Second