सीएम ने 12,17,631 लाख मेधावी छात्रा छात्राओं को रु0 458.66 करोड़ की छात्रावृत्ति आॅनलाइन किया हस्तांतरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 51 Second

डीएम ने छात्रों को छात्रावृत्ति प्रमाण पत्रा किये वितरित। जनपद में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर के 12,201 छात्रा-छात्राओं को रु0 3,11,80,298 मिली छात्रावृत्ति
(विवेक तिवारी) रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समारोह में बटन दबाकर डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत् पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं के अनुसूचित जातिध्जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग के 12,17,631 छात्रध्छात्राओं को छात्रवृत्तिध्शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि रू0 458.66 करोड़ पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके आधार सीडेंड बैंक खातों में अन्तरित कर वितरित की गयी। मुख्यमंत्री जी द्वारा विद्यार्थियों से संवाद भी किया गया। जनपद रायबरेली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रंेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा। इसी क्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संकेतिक तौर पर 16 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रध्स्वीकृति पत्र वितरित किया।
जनपद रायबरेली के विभिन्न संस्थाओं में अध्ययनरत् पूर्वदशम के अनुसूचित वर्ग के 2,670 छात्र-छात्रओं को रूपये 66,83,625, सामान्य वर्ग के 1,086 छात्र-छात्राओं को रूपये 27,51,075, पिछड़ा वर्ग के 1,763 छात्र-छात्राओं को रूपये 34,18,350 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 3,10 छात्र-छात्राओं को रूपये 7,19,400 की छात्रवृत्ति योजना के तहत धनराशि उनके खातों में प्रेषित की गई। इसी प्रकार दशमोत्तर के अनुसूचित वर्ग 1,816 छात्र-छात्राओं के 4,68,450, सामान्य वर्ग 1,319 छात्र-छात्राओं को 84,24,753, पिछड़ा वर्ग 2,937 छात्र-छात्राओं के 76,83,532 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 300 छात्र-छात्राओं को रूपये 10,31,113 की छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई। छात्रवृित्त योजना के तहत पूर्वदशमध्दशमोत्तर के छात्र-छात्राओं को डी0बी0टी0 के माध्यम से जनपद के विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कुल 12,201 छात्रों को 3,11,80,298 छात्रवृत्तिध्शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में बैंक खातों में हस्तान्तरित की गयी।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण डा0 वैभव त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, सूचना विभाग, मो0 राशिद सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Next Post

शादी […]
👉