भाजपा किसान नेता ने स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम दिया पत्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 16 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आप सभी को अवगत करा दें जनपद रायबरेली में आए दिन स्वास्थ्य विभाग के कोई ना कोई कारनामे उजा गर होते रहते हैं जिसमें मरीजों के साथ अभद्रता मरीजों के परिजनों को स्टॉप बॉय द्वारा पिटाई एवं नवजात शिशु के मृत शरीर देने के एवज में मरीज से पैसा लेने जैसे प्रकरण सामने आते रहते हैं जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कुछ दिन पहले समाजसेवी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष पांडे पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर शिव कुमार द्वारा एफ आई आर लिखवाई गई जिसमें डॉक्टर ने संतोष पांडे पर रंगदारी मांगने और एससी एसटी एक्ट की धारा लगी है,आपको बताते हैं कि समाजसेवी संतोष पांडे एवं मै भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह चिकित्सालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को बुलंद कर रहे थे जहां एक ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में लाखों रुपए की बिना स्पाइरी दवा जलाई जा रही थी जिस पर भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने तत्काल जिलाधिकारी को सूचना दी जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम लालगंज को मौके पर भेजा और उस आग को बुझवाया एवं चार से पांच बोरे में लगभग 40 किलो दवा एसडीएम ने मौके से बरामद किया जो एस्पायरी नहीं थी इस प्रकरण की जांच जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में एसडीएम लाल गंज की अध्यक्षता में 3 सदस्य समिति बनाकर मामले की जांच कराई जिसमें एसडीएम लालगंज ने अपने पत्र जिसमें विवेचना हुई थी जिसकी जांच में डॉ राजीव कुमार गौतम तत्कालीन अधीक्षक, राम लखन पटेल फार्मासिस्ट, अतुल कुमार स्वास्थ्य कार्य कर्ता, अनिल कुमार वार्ड बॉय, देवानंद स्वीपर सभी दोषी पाए गए दिनांक 1 नवंबर 2021 को एसडीएम लालगंज ने रायबरेली नगर मजिस्ट्रेट को जांच रिपोर्ट सौंपी पर आज तक उन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और न हीं एफआईआर लिखी गई इतना ही नहीं भाजपा किसान नेता द्वारा वृतांत हॉस्पिटल आईटीआई परिसर रायबरेली में मानक के अनुरूप कार्य करने पर जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की चर्चा एवं धरना भी दिया था इसके एवज में जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल की जांच भी कराई जिसमें वृतांत हॉस्पिटल को पूरी तरीके से सीज कर दिया गया किंतु संचालक डा संजय कुमार उन्होंने दूसरा दरवाजा खोल कर चिकित्सालय फिर से प्रारंभ कर दिया बिना किसी परमिशन के और उसमें भी आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आते रहीं और रायबरेली का शासन प्रशासन को यह जानकारी होते हुए भी जिला प्रशासन ने डॉ संजय कुमार पर .िप.त. क्यों नहीं लिखवाई किसान नेता भाजपा रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि रायबरेली शासन प्रशासन सरकार की छवि नष्ट कर भ्रष्टाचारियों के विरोध में जो लोग खड़े थे जैसे संतोष पांडे सदस्य जिला कार्य समिति भाजपा जो समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे थे और उनके कारनामे उजागर कर रहे थे जिससे रंजिश मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कूट रचित रचना के तहत जिला चिकित्सालय रायबरेली के नाक कान गला रोग डॉ शिव कुमार को आगे कर जिनका अपना खुद का अस्पताल हाथी पार्क के पास है जोकि गंगा राम हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है वह लगभग डेढ़ वर्षो से बिना लाइसेंस के चल रहा था संतोष पांडे एवं मैंने कई बार उसके लिए धरना भी दिया इसी मंशा के तहत डॉ शिव कुमार ने झूठी एफ आई आर संख्या 701 दिनांक 15 नवंबर 2021 को अपराध संख्या 332 386 504 506 एससी एसटी एक्ट लिखा कर आम जनमानस के मूलधिकारों का हनन कर लोकतंत्र की हत्या की है जो जनहित में उचित नहीं है इसी के तहत रमेश बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी बिंदुओं की जांच कर जनमानस के हितों की रक्षा हेतु डा. शिव कुमार को अन्य जनपद स्थानां तरित कर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से जांच कराने व जो भी सबूत हम लोगों द्वारा संकलित हैं उनको लेकर उपरोक्त अपराध संख्या 701 की विवेचना में सम्मि लित करके एक उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिसमें मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी सम्मिलित हो। इतना ही नहीं भाजपा किसान नेता ने बताया कि डॉ अमित सिंह द्वारा फेसबुक पर डीएम साहब की तुलना गधे से कर मर्यादा की सारी हदें तोड़ दी जिसकी शिकायत मैंने 14ध्9ध् 21 को कोतवाली सदर में लिखित रूप से दी किंतु .िप.त. ना होने से इनके हौसले बुलंद हो गए यदि यह .िप.त. लिख ली गई होती तो जो घटनाएं घट रही हैं वह कभी नहीं होती इसी घटना को लेकर पीएमएस संघ ने द्वेष भावना से प्रेरित होकर दिनांक 28ध्4ध्2021 को प्राथमिक स्वा स्थ्य केंद्र लालगंज में डाक्टर राजीव गौतम व तीन अज्ञात लोग मेरे साथ मारपीट कर मेरी हत्या का प्रयास किया और मेरे विरुद्ध भी झूठी एफ आई आर संख्या 0137 दिनांक 28/4ध्21 अपराध संख्या 352 353 504 व 506 अंकित करा दी, हम लोग लगातार डेढ़ साल से जिले के स्वास्थ्य विभाग तथा भ्रष्ट चिकित्सकों की शिकायत लगातार कर रहे है किंतु कोई कार्यवाही ना होने से इनके हौसले बुलंद हो गए हैं और आए दिन जिला चिकित्सालय में रुपए लेने व तीमारदारों से मारपीट मरीजों की दुर्दशा के वीडियो लगातार वायरल होने से सरकार की छवि नष्ट हो रही है व लोकतंत्र की हत्या जनहित में अनुचित ही नहीं दंडनीय अपराध है जिसके दोषी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी हैं आखिर क्यों किसी भी कर्मचारी पर एफ आई आर आज तक नहीं हुई यह रायबरेली का आम जनमानस जानना चाहता है।

Next Post

रोटरी इलाहबाद अकादमी द्वारा ‘आनलाइन मेगा साइंस’ एवं ‘टैलेंट स्पेक्टैक्युलर’ प्रतियोगिताएं आयोजित

(अशफी […]
👉