रोटरी इलाहबाद अकादमी द्वारा ‘आनलाइन मेगा साइंस’ एवं ‘टैलेंट स्पेक्टैक्युलर’ प्रतियोगिताएं आयोजित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(अशफी खान) प्रयाग राज। रोटरी इलाहबाद अका दमी आयोजित ‘आनलाइन मेगा साइंस’ एवं ‘टैलेंट स्पेक्टैक्युलर’ प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रभागियों को बेनहर स्कूल एन्ड कालेज, करैलाबाग में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 की असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती पूनम रे मुख्य अतिथि रहीं। रोटरी इलाहबाद अकाद मीया के संस्थापक रोटेरियन तारिक खान एवं चार्टर सेक्रेटरी असरा नवाज ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि दीपावली पूर्व से आयोजित इन प्रतियोगि ताओं के शहर के नामी गिरामी विद्यालयों जैसे संत जोजेफ, संत मैरीज, बेनहर स्कूल एन्ड कालेज, टैगोर पब्लिक स्कूल, जी.एच.एस., ए. पी. वी. ए. , किदवई गर्ल्ज काले , सेक्रेड हार्ट स्कू , महँगाओ इंटर कालेज आदि के ३300 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया जिसका परिणाम आज एक रंगारंग कार्यक्रम में घोषित कर पुरस्कार वितरित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी इलाहबाद अकादमीया के सदस्य सबीहा खान, प्रफुल्ला श्रीवास्तव, मिनाक्षी सिंह, शीतल अहुजा, अफरोज जहाँ, रिजवानी खान, सईद अशरफ, शम्स तबरेज, मतलूब अहमद, आफताब अहमद, नकी हसन, अलीना खान, फरीद अहमद, जावेद अहमद एवं कोषाध्यक्ष परवेज अहमद मौजूद रहे।

Next Post

E-Paper 25 November 2021

Click […]
👉