विकास भवन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

(तौहीद अंसारी)। दिनांक 30 नवंबर 2021 को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के द्वारा प्रस्तावित इको गार्डन पार्क लखनऊ की विशाल धरना स्थल पर अधिक से अधिक पहुंचने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने एवं अन्य 11 सूत्री मांगों पर विचार करने के लिए विकास भवन कर्मचारी महासंघ प्रयागराज के पदाधिकारियों की एक बैठक विकास भवन में की गई बैठक की अध्यक्षता विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में तय किया गया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के द्वारा द्वारा प्रस्तावित 30 नवंबर की धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पह ुंचकर धरना को सफल बनाया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए विकास भवन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी लोगों को कार्यालयों के भ्रमण करके कर्मचारियों से 30 नवंबर को लखनऊ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अपील करना चाहिए ।बैठक को संबोधित करते हुए विकास भवन के उपाध्यक्ष विनय उपाध्याय ने कहा कि विकास भवन से कम से कम 4 बसों का इंतजाम किया जाए जिससे सभी कर्मचारी बस में बैठकर लखनऊ धरना स्थल में आसानी से पहुंच सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र कुमार त्रिपाठी विकास भवन अध्यक्ष ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है क्योंकि नई पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित पेंशन योजना है इसलिए कर्मचारियों को यह पेंशन योजना मान्य नहीं है जिस तरह से किसानों का बिल वापस हो सकता है उसी तरह से नई पेंशन योजना भी वापस हो सकती है और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो सकती है इसके लिए सभी कर्मचारियों को आगे आना होगा तभी सरकार हमारी मांगों को मानेगी । बैठक का संचालन विकास भवन कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज नयन तिवारी द्वारा किया गया ।बैठक में राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, पंकज नयन तिवारी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, अविनाश यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, राजेश मिश्रा, पूर्णिमा शरण ,संजय सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, विजय पाठक आदि उपस्थित रहे।

Next Post

भाजपा नेता ने चैपाल के माध्यम से गिनाई सरकार की उपलब्धियां

(मनोज […]
👉