(प्रेम वर्मा) पाटन-उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल मार्गदर्शन पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रा द्दिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.11.2021 को वादी प्रशान्त तिवारी उर्फ सौरभ पुत्र राजेश तिवारी नि0 सुमेरपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा ललई पुत्र झूरी नि0 हुलासीखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव व तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के साथ मारपीट करने व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के संबन्ध में तहरीरी प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बिहार में मु0अ0 सं0 349/2021 धारा 341/307/504/506/427 भादवि पंजीकृत कर घटना की जांच सहित साक्ष्य संक लन की कार्यवाही शुरू की गई। आज दिनांक 22.11.2021 को उ0नि0 मोर मकुट पाण्डेय मय हमराह फोर्स हेड कांस्टेबल चंद्र किशोर व कांस्टेबल धर्मराज द्वारा मुक दमा उपरोक्त में वांछित अभि युक्तगण 1.ललई उर्फ अमर पाल पुत्र झूरी उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम हुलासीखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव 2.सोनू पुत्र रामबाबू उम्र करीब 31 वर्ष नि0 ग्राम हुलासीखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव 3.शिवशंकर पुत्र सन्तलाल उम्र करीब 34 वर्ष नि0 ग्राम हुलासीखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव को हुलासी खेड़ा मोड़ नहर पुलिया के पास पंचमलाल की परचून की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया।
पत्रकार की हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की देखी सक्रीयता
Read Time2 Minute, 34 Second