आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 48 Second

डा. यूसुफ कुरैशी पुनः निर्विरोध प्रदेश अध्यछ चुने गए
(आरिफ मुकीम) लखनऊ। मेजबान होटल में आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव,ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के महासचिव एवं चुनाव निर्वाचन व्यवस्था अद्दि कारी, चैधरी आले उमर कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव शहा बुद्दीन कुरैशी, चुनाव अधिकारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश, चुनाव स्वागत कमेटी के चेयर मैन इमरान कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष आल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, आल इंडिया जमीयतुल कुरैश, उत्तर प्रदेश यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं सहायक चुनाव अधिकारी, साजिद कुरैशी, मोहम्मद अशफाक कुरैशी, प्रदेश सचिव एवं सहायक चुनाव निर्वाचन व्यवस्था अधिकारी आल इंडिया जमीयतुल कुरैश, मुख्तार अहमद कुरैशी प्रदेश सचिव आल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, फुरकान कुरैशी प्रदेश सचिव आल इंडिया जमी यतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, इसराइल कुरेशी प्रदेश सचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, तथा प्रदेश के सभी पदाधि कारियों और सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव स्वागत कमेटी के चेयरमैन इमरान कुरैशी ने बताया कि कोविड -19 के चलते ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।परंतु अब जबकि देश और प्रदेश को कोरोना से थोड़ी राहत है, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए आज 10 नवंबर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को ऑल इंडिया जमी अतुल कुरैश के सभी पदाद्दि कारियों और सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव के सभी नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराया गया। पूर्व अध्यक्ष डा यूसुफ कुरैशी का कार्य काल पूरा होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को आल इंडिया जमीअतुल कुरैश के पदाधिकारियों की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को संपन्न कराना अति आव श्यक था। परंतु पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूसुफ कुरैशी के अध्यक्ष पद के लिए आल इंडिया जमीअतुल कुरैश के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने चुनाव के लिए अपना नामांकन नहीं कराया है।जिस कारण प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध डॉ यूसुफ कुरैशी बने रहेंगे।इमरान कुरैशी और सभी पदाधि कारियों ने डा. यूसुफ कुरैशी को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। तथा माला पहनाकर उनका अध्यक्ष पद के निर्विरोध चुनाव जीतने पर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर आल इंडिया जमी यतुल कुरैश के चुनाव स्वागत कमेटी के पदाधिकारियों सदस्यों में,शाफहीन कुरैशी, समीर कुरैशी, आबिद अली कुरैशी, अब्दुल वहीद कुरैशी, रहनुमा कुरैशी,शादाब कुरैशी, मोहम्मद गुफरान, चैधरी मुशीर अहमद, रिजवान कुरैशी, सलमन कुरैशी, अनस कुरैशी के साथ-साथ कुरैश समाज एवं आल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधि कारी और सदस्य तथा प्रदेश यूथ विंग के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

जिले के विभिन्न संगठनों ने रामशंकर वर्मा को अर्पित की श्रद्धाँजलि

(मनोज […]
👉