जिले के विभिन्न संगठनों ने रामशंकर वर्मा को अर्पित की श्रद्धाँजलि

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 19 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता रामशंकर वर्मा के आकस्मिक निधन की सूचना से जनपदवासियों में शोक छा गया। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता स्वर्णकार मुकेश रस्तोगी ने रामशंकर वर्मा के पैतृक आवास जाकर उनके पार्थिक शरीर को पुष्पचक्र अर्पित किया एवं पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। रामशंकर वर्मा को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रस्तोगी ने कहा कि ‘‘आया है सो जाएगा, राजा रंक फकीर, कोई सिंहासन चढ़ि चला, कोई बंधा जंजीर’’ रामशंकर वर्मा के रूप में जनपदवासियों ने अपना एक मजबूत स्तम्भ खो दिया। अपने कार्य एवं व्यवहार के कारण रामशंकर वर्मा आम जनमानस के दिलों में सदैव रहेंगे। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता रामशंकर वर्मा के निधन पर श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामशंकर वर्मा के निधन से जनपद का एक राजनैतक सितारा अस्त हो गया। महराजगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष पिन्टू सिंह ने कहा कि ‘‘न जन्म कुछ, न मृत्यु कुछ बस जरा सी बात है, किसी की आंख खुल गई, किसी को नींद आ गयी’’ रामशंकर वर्मा व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ने के लिए विख्यात थे। ए.बी.डी.एम. के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चैधरी ने कहा कि श्री वर्मा गरीब युवक-युवतियों की शादी कराने के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में सदैव बढ़-चढ़कर भागीदारी करते थे। व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य ने कहा कि रामशंकर वर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये, रामशंकर वर्मा की कमी हमेशा खलेगी।
श्रद्धाँजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान गोविन्द चैधरी ‘भोला’, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, नरेन्द्र शुक्ला, शत्रुघ्न पटेल, मो0 शाकिब कुरैशी, पवन अग्रहरि, मो0 फुरकान खान, उजैर अली, मो0 शारिब, जय कोहली, सुरेश वर्मा, राम आसरे वर्मा, जयसिंह यादव, सुशील कुमार सोनी, गिरजाशंकर त्रिपाठी, अब्दुल बछरावां, धर्मेन्द्र कुमार, नौशाद राईनी, अनुराग सोनी, राजकिशोर यादव, मो0 गुफरान, अजय कुमार मौर्य, शिवकुमार स्वर्णकार आदि लोग रहे।

Next Post

भाजपा नेता जी. बी .सिंह ने मिस काल के माध्यम से दिलाई भाजपा की सदस्यता

(मनोज […]
👉