(राम मिलन शर्मा) डल मऊ रायबरेली। गुरुवार को डलमऊ विकास खण्ड के घुरवारा कस्बे के श्री गांद्दी इन्टर कालेज में सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह व कन्या भोज कार्यक्रम आयो जित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि सरेनी के भाजपा विद्दायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह रहे। संचालन शिवकुमार अवस्थी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्दायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष कृष्ण नारायण मिश्र प्रबंधक अनमोल मिश्र के माँ सरस्वती की प्रतिमा व दंडी स्वामी की प्रतिमा पर माल्या र्पण से हुआ। कार्यक्रम में आठ लोगो को सम्मानित किया जाना था। इसमे दो लोग नही आ पाये। सेवानिवृत शिक्षक ज्ञानी प्रसाद द्विवेदी, रमा शंकर त्रिपाठी, शिवानंद शास्त्री लिपिक बनवारी लाल यादव, चतुर्थ श्रेणी रामबहादुर मौर्य व राम शंकर मौर्य को सम्मानित किया गया। प्रबंधक अनमोल मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डा. रत्नाकर द्विवेदी ने विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास बताते हुये सभी सेवा निवृत शिक्षको व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। संस्था अध्यक्ष कृष्ण नारायण मिश्र ने कहा सभी अतिथियों व शिक्षक शिक्षकाओ का आभार जताया। मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह को संस्था अध्यक्ष के एन मिश्र, प्रधानाचार्य डा रत्नाकर द्विवेदी प्रबंधक अनमोल मिश्र ने उत्तरीय व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की वह जब भी किसी विद्या लय के कार्यक्रम में जाते हैं उन्हें अपने छात्र जीवन की याद आ जाती है। उन्होंने छात्र छात्राओं व उनके अभि भावकों से अपील की बच्चों को कोई सपना न दें उन्हें संस्कार व शिक्षा दें वह अपने आप ही उनके सपने को पूरा कर देंगे।
वरिष्ठ अध्यापक शिवकुमार अवस्थी ने अपने संचालन से कार्यक्रम में समा बांध दिया। मौके पर अरविंद कुमार पांडेय, जंगबहादुर सिंह, अलोक मिश्र, चंद्रकिशोर बाजपेई, अनूप मिश्र, चंद्रबली पांडेय आदि रहे।
श्री गांधी इन्टर कालेज में सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह व कन्या भोज का हुआ आयोजन
Read Time3 Minute, 22 Second