(सौरभ श्रीवास्तव) लखऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र में सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुशन को को प्रत्याशी घोषित किया गया है इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं पर खुशी की लहर छा गई है वही बख्शी का तालाब के जिला पंचायत सदस्य विनीत सिंह लोधी ने इटौंजा से रेली नीकली साथ में उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार पर निशाना साध लिया है कहा है कि 20-22 में विरोधी सरकार को हटाकर सर्वज निक कार्य सफल बनाएंगे और मो 0 बहन कुमारी मायावती जी को पांच वीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की कार्यकर्ताओं आम जनमानस अपील की गई है।
सम्मेलन सम्मेलन में मुख्य अतिथि मोहम्मद नौशाद अली मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ कानपुर मंडल से पूर्व सदस्य विधान परिषद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सलाउद्दीन सिद्धकी उर्फ हसन प्रभारी प्रत्याशी को जिताने की अपील की है भाजपा सपा कांग्रेस पर लगातार निशाने साधे बैठी हुई है और कहा है कि बहन जी की सरकार में जनता के लिए कल्याणी कार्य को बढ़ाया जाएगा भाजपा सरकार की मानी जाएतो विधानसभा बख्शी का तालाब में विकास के नाम पर जीरो बताया जा रहा है और कहां कि इन्होंने सब झूठे वादे किए हैं लेकिन उनकी सरकार में किसानों के ऊपर गाज गिरा दिया है डीजल पेट्रोल व कच्चे तेल के भाव इतने बढ़ा दिए गए हैं कि जनता आत्महत्या करने के लिए तैयार है जिस समय बहन जी की सरकार में कोई गुंडाराज नहीं था ना तो इतनी महंगाई थी।
बख्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुसस्न को टिकट मिलने से खुशी की लहर
Read Time2 Minute, 11 Second