तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षक सहित 3 लेखपालों का सेवानिवृत्त विदाई समारोह हुआ संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 33 Second

(चन्द्रेश त्रिवेदी) लालगंज। तहसील सभागार लालगंज में दिनांक 4 अगस्त 2021 को एक राजस्व निरीक्षक सहित 3 लेखपालों का सेवानिवृत्त होने पर उपजिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार तहसीलदार नायब तहसीलदार वा राजस्व निरीक्षक सहित लेखपालों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त विदाई समारोह किया गया राजस्व निरीक्षक श्री राम बहादुर वा लेखपाल छोटे लाल, सुंदरलाल, रामनरेश, के सेवानिवृत्त होने पर उप जिला अधिकारी लालगंज ने अपने संबोधन में सभी को सम्मानित करते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि सेवानिवृत्त होने का मतलब नहीं कि हम अपनी जिंदगी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं बल्कि हमें अपने गृहस्थ कार्य में रहते हुए आत्म विश्वास बढ़ाते हुए जीवन को जीते रहना है इस अवसर पर सभी अधिकारियों द्वारा वह लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई रायबरेली के तहसील अध्यक्ष अनंत विजय सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी वा उपाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान उमेश श्रीवास्तव शशि राज ब्लॉक अध्यक्ष सदस्य सुधाकर सिंह द्वारा पत्रकार शशिराज पिताजी श्री राम बहादुर जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपूर्णता की परिभाषा को व्यक्त किया और अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने की नसीहत दी इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान ने अपने वक्तव्य में सभी लेखपालों को व सेवानिवृत्त हुए लेखपाल कर्मचारियों को बताया कि मेरे पिता भी लेखपाल रहे मुझे गर्व है कि मैं उनका पुत्र हूं औरराजस्व विभाग में कार्यरत रहे सभी को शुभकामनाएं देते हुए अंत में तहसील अध्यक्ष अनंत विजय सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जब दूसरी लहर अपने चरम पर थी तब सभी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भाइयों ने मिलकर अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्परता से अपने दायित्व को निभाते हुए काम किया है इस अवसर पर भावुक होकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अनंत विजय सिंह सभी सेवानिवृत्त भाइयों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभी लेखपाल पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Next Post

मा0 जनप्रतिनिधि 05 अगस्त को ‘‘अन्न महोत्सव‘‘ के तहत लाभार्थियों को करेगें राशन वितरण- अविनाश

(धर्मेन्द्र […]
👉