उत्तर प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढ़े डीए के भुगतान हेतु अग्रसर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 43 Second

(हरी ओम गुप्ता) लखनउ। कोरोना काल में राज्य कर्मचारियों को तोहफा देने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढ़े डीए का भुगतान करने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेज दिया है. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद कर्मचरियों को भुगतान किया जाएगा. प्रदेश के करीब 28 लाख कर्मचारी व पेंशनर बढ़े डीए और डीआर के भुगतान का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. इसको लेकर राज्य कर्मचारी काफी समय से आंदोलनरत है।
बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेश सरकार ने 2020 में राज्य कर्मचारियों के भत्तों पर रोक लगा दी थी. इसके बाद 2021 में भत्ते मिलने की आस बनी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में हाहाकार मचा दिया।
हालांकि कोरोना के नियंत्रित होने के बाद से ही राज्य कर्मचारी भत्तों की मांग को लकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हाल ही में राज्य कर्मचारियों ने भत्तों की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव से पूर्व आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों को तोहफा देने का निर्णय लिया है।
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बढ़े डीए के भुगतान के फैसले को राज्य कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने की रणनीति माना जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर और पंचायत चुनाव में अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिलने के कारण भाजपा लगातार माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. पार्टी हाईकमान से लेकर आरएस एस समेत अन्य आनुष् ाांगिक संगठन चुनावों को लेकर पार्टी के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। योगी सरकार का यह कदम चुनावों मे कितना कारगर होगा? यह वक्त बताएगा लेकिन योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को खुश होने का मौका दिया है।

Next Post

उपमुख्यमंत्राी ने 6 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा बी0 एड0 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के दिये दिशा निर्देश

कोविड-19 […]
👉