जी.एस.टी. का सरलीकरण किया जाय – मुकेश रस्तोगी
(मनोज मौर्य) रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा का जिला स्तरीय सम्मेलन शहर के एक स्थानीय गेस्ट हाऊस में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उ0प्र0 समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा का त्रिपुला चैराहे से समाजवादी व्यापार सभा रायबरेली के कार्यकर्ताओं ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहन से गगन भेदी नारे लगाते हुए भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि व उनके साथियों को अंग वस्त्र व पगड़ी व तलवार भेंट की गयी। जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने प्रतीक चिन्ह के रूप में पार्टी का चुनाव चिन्ह सायकिल भंेट की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन मनोचा ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी व उनके परिजनों में से जिसकी मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को जी.एस.टी. में घोषित 10 लाख रूप्या मुआविजा दिया जाय। मृत्यु प्रमाण-पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 अंकित किया जाय। जनपद में पाँच हजार व्यापारियांे को सपा की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य दिया। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जी.एस.टी. का सरलीकरण किया जाय। डीजल व पेट्रोल को जी.एस.टी. की परिधि में लाया जाय। वन दरोगा से सेवानिवृत्त व्यापारी राम गुलाम मौर्य ने स्वरचित गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सपा के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में व्यापारियों के हित में बहुत कार्य किये गये। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी मो0 इलियास ने कहा कि सभी व्यापारी पाँच-पाँच व्यापारियों के प्रतिष्ठान में सभा की नीतियों व कार्यो का ब्योरा फोटो के साथ स्थापित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश रस्तोगी व संचालन जिला महामन्त्री शत्रुघ्न पटेल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ आये जिलाध्यक्ष लखनऊ गणेश कुमार अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, कुश अरोड़ा, रचित खरबंदा, अंशुमान मिश्रा, चैधरी सुरेश कुमार निर्मल, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव, मो0 शमशाद, अस्मित यादव, रामे यादव, नरेन्द्र सिंह, श्रवण चैधरी, सुशील मौर्या, मो0 शाकिब कुरैशी, जितेन्द्र मौर्य, अब्दुल रसीद सिद्दीकी, पवन अग्रहरि, कृष्ण कुमार यादव, इम्तियाज अहमद, मो0 शरीफ, दोस्त मोहम्मद, फजील अहमद, विनय कुमार, फिरोज अहमद, उजैर अली, पूर्व सभासद मो0 आसिफ, शोएब उर्फ आशू पठान, शहबान विक्की, सैय्यद राजू, मो0 कैफ, अखिलेश सोनकर, आमिर नकवी, शुभम पाल, संतोष श्रीवास्तव, शबी हैदर, मो0 मोइन, शालू अन्सारी, असद खान, जय सिंह यादव, सचिन सोनकर, सुरेन्द्र सोनकर, मुकेश पासी, आमिर सिद्दीक, संदीप पाल, फरहान नकवी, सोनू शर्मा, अमन शर्मा, चेतराम राजपूत, मो0 सईद, मनीष सोनी, अफसर हुसैन ‘शानू’ आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।