डीएम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 17 Second

(विवेक तिवारी) राय बरेली। जनपद में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के (6 से 12 दिसम्बर तक) मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा उनके निर्देशन में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित स्टीक व पम्पलेट वितरित किये गये। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जनपद वासियों से अपील की गयी कि सड़क में चलते समय छोटी-छोटी बातो का ध्यान रखें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, रिफ्लेक्टर पट्टी का प्रयोग करें। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा ने कहा कि सभी लोग मानक के अनुरूप हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होने जोर दिया कि कुछ समय बचाने के लिए जिंदगी को दांव पर न लगायें। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित स्काउट एण्ड गाइड्स के प्रभारी लक्ष्मीकान्त जी ने सभा का संचालन करते हुए लोगों को सदैव सीट-बेल्ट का प्रयोग करने की गुजारिश की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मनोज कुमार सिंह द्वारा यह कहा गया कि समस्त वाहन चालक राॅग साइड से वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे, वाहन को तेज तफतार से न चलाये तथा सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यात्रीकर अधिकारी, अवधराज गुप्ता द्वारा सभी चालको को रोड पर नशा करके वाहन चलाये, वाहन के समस्त पत्रावली पूर्ण रखें तथा नाबालिक बच्चों का वाहन चलाने को न दिया जाए। बाइक रैली कलेक्ट्रट से प्रारम्भ होकर फिरोज गांधी चैराहा, बस स्टाप, कहारो का अड्डा, त्रिपुला चैराहा और रतापुर चैराहे से होते हुए गोल चैराहे (सारस होटल) पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता, समाजसेवी रामू दादा, स्काउट एण्ड गाइड्स लक्ष्मीकान्त शुक्ला आदि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर वंदना सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

भारत रतन डाक्टर भीमराव अंबेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

(तनबीर […]
👉