तो अब चालान के बाद आर टी ओ और पुलिस मिलकर गाड़ियों का सामान करेंगे चोरी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपरा ध व भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैँ। तो वहीं कुछ अधि कारी कर्मचारी मिलकर सर कार के किये कराये पर पानी फेर रहे हैँ। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें चालान के बाद खड़ी गाड़ी से सरकारी कर्मचारियों ने लाखों का सामान चोरी करके बेच लिया। बताते चलें कि प्रमुख समाज सेवी एवं मिशन मोदी अगेन पीएम के जिला ध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ नकुल सिंह जिनकी गाड़ी (ट्रक) न्च् 33 ।ज् 7958 जिस का चालान कुछ दिन पूर्व हुआ था। जिसके बाद से गाड़ी थाना पीजी आई के चैकी कल्ली यार्ड में खड़ी थी। जब श्री सिंह अपनी गाड़ी लेने पहुचे तो पाया की गाड़ी से लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका है। इस घटना की शिकायत श्री सिंह ने थाना पीजी आई में लिखित रूप से शिकायत की थी। जिसके बाद लगभग दस दिन का समय बीत गया है लेकिन पुलिस या आर टी ओ किसी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। कार्यवाही न होने से नाराज श्री सिंह ने साफ कहा है कि अगर कार्य वाही न हुई तो मै मुख्यमंत्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर एवं परिवहन मंत्री से शिकायती पत्र लेकर स्वंम मुलाकात करूँगा। और दोषियों को सजा दिलाऊंगा।

Next Post

E-PAPER 11 JUNE 2024

CLICK […]
👉