रास्ते व नाली के विवाद में कहा सुनी के बाद मारपीट, दोनों पक्षों से कुल चार लोग घायल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 34 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। रास्ते व नाली के विवाद में दो सगे भाइयों के परिवार के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, घटना में दोनों पक्षों से कुल चार लोग घायल हो गये, सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, दोनों पक्षों ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर उधवन गांव का है। गाँव निवासी राम अधार व रामकिशुन सगे भाई है। बताते हैं कि दोंनो के बीच में रास्ते व नाली का विवाद चल रहा है। गुरुवार की रात इसी बात को लेकर दोंनो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मार पीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से रामकिशुन 50 वर्ष व उनकी पत्नी निर्मला 45 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से रामअधार का बेटा धर्मेंद्र 30 वर्ष व बहू रेनू 28 वर्ष घायल हो गये। परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को दोनों पक्षों की कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोंनो पक्षों द्वारा तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Next Post

शनिवार को 58 लोकसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट

(प्रेमचन्द्र […]
👉
preload imagepreload image