(अवधेश कुमार)
पुरवा-उन्नाव। भारतीय चैरसिया महासभा द्वारा नव निर्वाचित नगर सभासदों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी की बैठक में नवमनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।
भारतीय चैरसिया महा सभा की जिला कार्यकारिणी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में नवनिर्वाचित स्वजातीय सभासदों को प्रती क चिन्ह भेंटकर एवं माल्या र्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरु चैऋषि महाराज, समाज के महापुरुषों में लोक अदालत के जनक स्व0 शिव दयाल चैरसिया, स्व0 तुलसी राम चैरसिया, स्व0 राम गिरीश चैरसिया एवं स्व0 राम रानी चैरसिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। साथ ही प्रदेश मीडि या प्रभारी एडवोकेट रत्नम चैरसिया व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्यामू चैरसिया को भी सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित एवं जाग रुक करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष चैरसिया शिवम चैऋषि ने विगत वर्षों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए संगठन के उद्देश्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने समाज के पान किसानों की चिंता को व्यक्त करते हुए पान की खेती को कृषि का दर्जा देने व स्व0 शिवदयाल चैरसिया जी की याद में डाक टिकट जारी करने तथा स्मृति द्वार बनाए जाने की मांग शासन से रखने का प्र स्ताव दिया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित सभा सद आरती चैरसिया, किरन चैरसिया, रानी चैर सिया आदि को स म्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य राम सनेही चैरसिया ने की जबकि कार्य क्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष चैरसिया शिवम चैऋषि ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम चैरसिया, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पूनम चैरसिया, जिला प्रभारी संजय चैर सिया, जिला सह प्रभारी शुभम चैरसिया, जिला महा मंत्री शिवा चैरसिया, उमेश चैरसिया, महेश चैरसिया, श्रीकृष्ण चैरसिया, शिवम चैरसिया, अमित चैरसिया, दिनेश चैरसिया उर्फ दिन्नू, धर्मेंद्र चैरसिया, दिनेश चैरसिया, सोनू चैरसिया समेत लगभग एक सैकड़ा पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
चैरसिया महासभा द्वारा नवनिर्वाचित नगर सभासदों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
Read Time3 Minute, 19 Second