(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) माला श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन अवधि में किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु बताया है कि निर्वाचन के समाप्त होने के उपरान्त समस्त प्रत्याशियों द्वारा 03 माह के भीतर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक किये गये व्ययों का ब्यौरा तैयार कर व्यय लेखा रजिस्टर वाउचर सहित जिला स्तरीय कमेटी को उपलब्ध कराने हेतु व्यय लेखा रजिस्टर एवं वाउचर के निरीक्षण का कार्यक्रम 30 मई, 06 जून एवं 4 अगस्त 2023 की समय सारी निर्गत की गई है।
समय सारिणी के अनुसार नगर पालिका रायबरेली का व्यय लेखा रजिस्टर एवं वाउचर के निरीक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण 30 मई, द्वितीय चरण 06 जून एवं तृतीय 04 अगस्त 2023 को कार्यालय तहसील सदर में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार निर्धारित की गई तिथियों में नगर पंचायत सलोन, नसीराबाद, परशदेपुर का कार्यालय तहसील सलोन में, नगर पंचायत बछरावां, महराजगंज एवं शिवगढ़ का कार्यालय तहसील महराज गंज में तथा नगर पंचायत ऊँचाहार, डलमऊ, लालगंज के व्यय लेखा रजिस्टर एवं वाउचर के निरीक्षण कार्यक्रम उनकी तहसीलों में निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि वह व्यय लेखा अनुवीक्षण हेतु उक्त निर्धारित निरीक्षण की तिथि एवं स्थान पर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत हेतु गठित व्यय लेखा टीम से निरीक्षण का कार्य सम्पन्न करायें। 04 अगस्त 2023 के पश्चात् एवं 13 सितम्बर 2023 के मध्य गठित व्यय लेखा टीम से व्यक्तिगत सम्पर्क कर व्यय लेखा रजिस्टर एवं वाउचर को उनके कार्यालय में उप लब्ध कराया जा सकता है।
निर्वाचन के प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर के मिलान 30 मई, 06 जून व 04 अगस्त की तिथियां घोषित
Read Time3 Minute, 11 Second