कला प्रदर्शनी से जनपद के युवाओं और कला प्रेमियों को एक नई दिशा मिलेगी -मुख्य विकास अधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला प्रदर्शन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा संस्थान में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप् प्रज्जलन् कर किया गया। संस्थान के प्राचार्य गोविंद राम जी ने मुख्य विकास अधिकारी को कला प्रदर्शनी को व्यापक रूप से आलोकित कराया कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता आशीष कुमार मौर्य ने प्रत्येक चित्र की बारीकियों से मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया तथा विभिन्न प्रकार के पेंटिंग पोट्रेट चित्र राजस्थानी चित्रकला पहाड़ी चित्रकला अवशेष सामग्री से बनाए गए क्राफ्ट आदि को देखा ।
उन्होंने इस् सफल कार्यक्रम हेतु प्राचार्य गोविंद राम जी को बधाई दिया, साथ ही जनपद में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अध्यापकों छात्रों कला प्रेमियों आदि को भविष्य हेतु कला के प्रति और अधिक समर्पित होने के लिए उत्साहवर्धन किया। कला प्रदर्शनी के दो दिवस के कार्यक्रम में प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्रा, सपना वर्धन, अब्दुल वदूद, रेखा देवी एवं पवन वर्मा ने कड़ी मेहनत किया। साथ ही विजय कुमार, वेद प्रकाश चैरसिया, राजकुमार गोविंद कुमार के साथ-साथ त्रिपुरारी पूजन ने कलाकारों के साथ-साथ क्राफ्ट काउंटर की देखरेख में संपन्न हुआ। प्राचार्य गोविंद राम जी ने कहा- इस प्रदर्शनी से जनपद के युवाओं और कला प्रेमियों को एक नई दिशा मिलेगी। श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कला प्रदर्शनी के इस आयोजन हेतु संस्थान की प्रशंसा में प्रशस्ति पत्र भी लिखा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में प्रियांशी शर्मा, आरती दोहरे, प्रीती वर्मा, आनंद कुमार यादव, आलोक पाण्डेय, प्रगति गुप्ता, बरखा गर्ग कुसुम कुमारी, रेशु, शिवानी कश्यप, अनुप्रिया आकर्ति चैहान, रंजीत कुमार, गीता गौतम, मो. इकरार, संदेश चैधरी, वालेश्वर नाथ प्रिया मिश्रा, शालू सिंह, उमा रानी संगीता यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

Next Post

कृषि केंद्र पर नाबालिक बच्चों को मिलती है मौत की दवाएं

(देशप्रीत […]
👉
preload imagepreload image